ED Officer Kaise Bane इडी ऑफिसर के लिए योग्यता, Full Form, Syllabus
इस Post में मैंने ED Officer से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने ED Officer के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि ED Officer का सिलेबस, ED Officer का Exam Pattern, ED Officer के कार्य, ED Officer की सैलरी, ED Officer के लिए Height इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग ED Officer के बारे में जान पाएं.
ED Officer Kaise Bane
ED Officer के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए. आपके पास इससे संबंधित क्षेत्र में Graduation या Post Graduation की डिग्री होना उपयुक्त है. ED Officer के लिए आपको राष्ट्रीय परीक्षा जैसे कि UPSC की Civil Services या CBI के परीक्षा में भाग लेना होता है.
ईडी के पद पर काम करने के लिए आपको पहले अनुभव हासिल करना होगा. इसके लिए आप संबंधित क्षेत्र में काम कर सकते हैं. जैसे कि कानून, वित्त, पुलिस इत्यादि. आपको विशेषज्ञता विकसित करनी होगी जो आपको ED के कामों में सहायक होती है. जैसे कि Finance और Financial Investigator.
राष्ट्रीय परीक्षा की सफलता के बाद, आपको ईडी की चयन प्रक्रिया में भाग लेना होगा. इसमें साक्षात्कार, लिखित परीक्षा, और अन्य चरण शामिल होते हैं. जब आप इन सभी परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो आपको Training के लिए नियुक्त कर लिए जाता है. यह पूरा होने के बाद आपको इस पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.
ED Officer Qualification
भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना होगा. इस पद के पहले आपको CID, Indian Revenue Service, Indian Police Service, Indian Administrative Service, Indian Corporate Law Service इत्यादि में से किसी एक पद पर कार्य करना होगा.
इसके अलावा उम्मीदवार के अन्दर थोड़ी चालाकी और लोगों को परखने की प्रतिभा भी होना चाहिए और आपको IQ लेवल भी अच्छा होना चाहिए.
ED Officer Ka Syllabus
- General Accounting Principles
- English
- Mental Ability & Quantitative Aptitude
- General Science and Knowledge of Computer Applications
- Indian Freedom Struggle
- Indian Polity & Economy
- Industrial Relations & Labour Laws
- Social Security in India
- Current Events
ED Officer Exam
Enforcement Directorate (ED) में Assistant बनने के लिए आपको SSC CGL की परीक्षा पास करनी होती है. यह परीक्षा दो स्तरों पर होती है:
Tier1: यह परीक्षा Online mode में होती है. इसमें चार विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं: General Awareness Quantitative Aptitude General Intelligence and Reasoning English Comprehension.
Tier 2: इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को Interview के लिए बैठने का मौका मिलता है.
ED Officer Ka Promotion Kaise Hota Hai
Enforcement Directorate (ED) में Assistant Enforcement Officer (AEO) के पद पर Promotion, विभागीय परीक्षा पास करने और वरिष्ठता के आधार पर होती है. तीन साल की प्रारंभिक अवधि पूरी होने के बाद, उम्मीदवार Promotion के पात्र हो जाते हैं.
- Assistant Audit Officer AAO कैसे बने, एएओ के लिए योग्यता
- NIA Officer Kaise Bane एनआईए ऑफिसर के लिए योग्यता, Salary
- PCS Se SDM Kaise Bane पीसीएस से एसडीएम के लिए योग्यता, Salary
ED Officer के लिए आपकी Height: 157.5Cms. और Chest: 81Cms होना चाहिए.
ED Officer के लिए आपकी आयु 18 से 35 साल होनी चाहिए.
ED Officer की सैलरी ₹42,822 से ₹1,52,000 तक होता है.
आशा करते हैं आपको ED Officer Kaise Bane और ED Officer Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)