DY SP Kaise Bane डीवाई एसपी के लिए योग्यता, Syllabus, Exam
इस Post में मैंने DY SP की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने DY SP के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि DY SP का सिलेबस, DY SP का Exam Pattern, DY SP के कार्य, DY SP की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग DY SP के बारे में जान पाएं. उन्हें इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके.
DY SP Kaise Bane
Dy Sp बनने के लिए सबसे पहले आपको Arts Stream से Graduation की Degree प्राप्त करनी होगी. आपको लोक सेवा परीक्षा की तैयारी करनी होगी और संबंधित पात्रता मानकों को पूरा करना होगा. इसके बाद आपको Dy Sp से संबंधित Authorization और पात्रता मानकों की जांच करें.
अब लोक सेवा परीक्षा में भाग लेकर अच्छे अंक प्राप्त करें. इसके लिए आपको सफलता से परीक्षा देना जरूरी है. जब आप इसके लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आपको मेडिकल परीक्षण और इंटरव्यू भी पास करना होता है.
जब आपका Interview Qualify हो जाता तो आपको डीवाई एसपी के पद पर काम करने के लिए नियुक्त कर दिया जाता है.
DY SP Qualification
भारतीय नागरिक होना जरूरी है. आपकी उम्र 21 से 30 के बीच होनी चाहिए. आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduated होने चाहिए. General Category के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% और SC/ ST उम्मीदवारों के लिए 45% लाना अनिवार्य है.
न्यूनतम भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करें:
लम्बाई: | पुरुषों के लिए 168 cm (5 feet 6 inches) और महिलाओं की लम्बाई 155 सेमी (5 फीट 1 इंच) |
सीना: | 84 Cm (33 इंच) |
छाती का विस्तार: | 5 Cm (2 इंच) |
DY SP Ka Syllabus
Indian Polity, Economy, History, Geography, Science & Technology, Environment & Ecology, Current Affairs, Reasoning ability, Comprehension, Writing skills.
DY SP Ka Exam Pattern
Dy Sp का Online Exam दो भागों में विभाजित है:
Part A: | मध्य प्रदेश, भारत और अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न |
Part B: | प्रासंगिक इंजीनियरिंग स्ट्रीम पर आधारित प्रश्न |
Dy Sp परीक्षा तीन चरणों में विभाजित है:
प्रारंभिक: | 200 अंकों के दो पेपर. |
मुख्य: | 200 अंकों के दो पेपर. |
Interview: | भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होना होगा. |
DY SP Ke Kam Kya Hota Hai
1. अपराध को रोकना.
2. पुलिस स्टेशनों का प्रशासन और प्रबंधन करना.
3. जांच की देखभाल करना.
4. पुलिस विभाग के कार्यों की समीक्षा करना.
DY SP के लिए आपकी आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भारत में DY SP का वेतन प्रति वर्ष ₹1.3 लाख से ₹24 लाख तक होता है.
DySP का फुल फॉर्म है Deputy Superintendent of Police (डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस)होता है.
आशा करते हैं आपको DY SP Kaise Bane और DY SP Banne Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)