12th Ke Baad Police Inspector Kaise Bane इंस्पेक्टर के लिए योग्यता
इस Post में मैंने 12th के बाद Police Inspector की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि 12th के बाद Police Inspector का Syllabus, 12th के बाद Police Inspector का Exam Pattern, 12th के बाद Police Inspector के कार्य, 12th के बाद Police Inspector की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग 12th के बाद Police Inspector के बारे में जान पाएं.
12th Ke Baad Police Inspector Kaise Bane
12वीं के बाद Police Inspector बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पूरा करना होगा. इससे आपको अधिक जानकारी और अधिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा. इसके बाद आपको पुलिस अधीक्षक का परीक्षा देना होगा. अधिकांश राज्यों में, राज्य की Public Service Commission द्वारा आयोजित परीक्षा होती है. वहां आपसे अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और अन्य विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
पुलिस अधीक्षक की परीक्षा के बाद, आपको Physical Test और Medical Test देना होगा. इसमें आपकी शारीरिक ताकत और व्यायाम क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है.
Physical और Medical Test के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है. इसमें आपसे आपके व्यक्तिगत जीवन, शैक्षणिक योग्यता और अन्य संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं.
Interview के बाद, आपको अधिकारी के पद पर काम करने की Training दी जाती है. इसमें आपको Rights, Laws और Rules के बारे में शिक्षा दी जाती है. इन सभी के बाद, आप Police Inspector बन सकते हैं.
12th Ke Baad Police Inspector Ke Liye Qualification
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10+2 पास होना चाहिए. कुछ पदों के लिए उच्च शिक्षा की भी ज़रूरत हो सकती है.
उम्मीदवारों को Physical Test से गुज़रना होता है. पुरुष उम्मीदवारों का Minimum Weight 50 Kilogram और महिला उम्मीदवारों का Minimum Weight 45 Kilogram होना चाहिए.
पुरुष उम्मीदवारों के सीने की माप 79 Centimeter और फुलाव के साथ 84 Centimeter होनी चाहिए.
Physical Test पास करने के लिए, पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है.
General, OBC और SC वर्ग के उम्मीदवारों की लम्बाई 168 Centimeter और महिलाओं की लम्बाई 152 Centimeter होनी चाहिए. ST वर्ग के लिए 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
12th Ke Baad Police Inspector Ka Syllabus
General awareness, General English, General Hindi, Mathematics, Logical reasoning.
- 10 Ke Baad Police Kaise Bane जाने 10वीं के बाद पुलिस की योग्यता
- 12th Ke Baad Government Job Kaise Paye सरकारी Job की तैयारी करें
- SI Officer Kaise Bane एसआई ऑफिसर के लिए योग्यता, कार्य, Salary
12th Ke Baad Police Inspector Ke Liye Konsa Exam Dena Hota Hai
Constabulary: भारत में, पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार पुलिस परीक्षा के माध्यम से आयोजित की जाती है. Constabulary Division में अधिकारियों के तीन स्तर शामिल हैं:
- Constable/ Home Guard
- Constable
- Head Constable
1. State Police Constable Exam: अपनी 12वीं की शिक्षा पूरी करने के बाद Police Constable की नौकरियों के इच्छुक उम्मीदवारों को कांस्टेबलों के लिए राज्य सरकार की पुलिस परीक्षा से परिचित होना चाहिए. भारतीय पुलिस बल के भीतर कांस्टेबल और होम गार्ड की भर्ती के लिए प्रवेश मूल्यांकन राज्य सरकार द्वारा प्रशासित किया जाता है. इसकी Eligibility Criteria राज्यों के बीच थोड़ा भिन्न हो सकता है.
2. SSC GD Constable Exam: केंद्र सरकार विभिन्न विशेष बलों, जैसे BSF, CAPF, CRPF, CISF और अन्य में भर्ती के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करती है जो केंद्र सरकार के दायरे में आते हैं.
3. CAPF Exam: CAPF परीक्षा का उद्देश्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के लिए सहायक Commandant का चयन करना है, जिसमें Border Security Force (BSF), Armed Border Force (SSB) और Central Reserve Police Force (CRPF) शामिल हैं.
4. SSC CPO Exam: कर्मचारी चयन आयोग भारत में पुलिस के उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए SSC CPO Exam आयोजित करता है. यह पुलिस परीक्षा केवल Graduate उम्मीदवारों के लिए है. इसके लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में आगे बढ़ने से पहले Physical Endurance Test उत्तीर्ण करनी होगी.
5. State Public Service Commission Examination: SSP, SP और DSP के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आमतौर पर राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है. कुछ प्रसिद्ध State Public Service Examinations में MPPSC, UPPSC, RPSC RAS और अन्य शामिल हैं.
राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं संबंधित राज्य सरकारों द्वारा आयोजित की जाती है. राज्य लोक सेवा आयोग मुख्य रूप से राज्य और उसके कानून और व्यवस्था के लिए विशिष्ट सामान्य ज्ञान पर जोर देता है.
6. UPSC Exam: IPS Cadre में पुलिस अधिकारियों की भर्ती के लिए यूपीएससी परीक्षा आमतौर पर चार-चरणीय प्रक्रिया का पालन करती है. उम्मीदवारों को दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि वे पुलिस परीक्षा के लिए आवेदन पर विचार करने से पहले अपने संबंधित राज्यों के विशिष्ट नियमों और विनियमों को सत्यापित करें.
- 12 Ke Baad Sub Inspector Kaise Bane 12वीं के बाद Apply कैसे करें
- 12th Ke Baad Data Scientist Kaise Bane डाटा साइंटिस्ट के लिए योग्यता
- PCS Se SDM Kaise Bane पीसीएस से एसडीएम के लिए योग्यता, Salary
12th Ke Baad Police Inspector Ka Exam Kaise Hota Hai
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए, आपको इन परीक्षाओं को पास करना होता है:
- Written Exam
- Physical and Medical Testing (PET and PMT)
- Interview
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए, उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 से 37 साल होनी चाहिए.
पुलिस बलों में पुरुष कांस्टेबलों के लिए लम्बाई 170 Cm और महिलाओं के लिए 157 Cm है.
Police Inspector का औसत वेतन ₹9.0 लाख प्रति वर्ष होता है.
आशा करते हैं आपको 12th Ke Baad Police Inspector Kaise Bane और 12th Ke Baad Police Inspector Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)