PCS Se SDM Kaise Bane पीसीएस से एसडीएम के लिए योग्यता, Salary
इस Post में मैंने PCS से SDM की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने PCS से SDM के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि PCS से SDM का Syllabus, PCS से SDM का Exam Pattern, SDM के कार्य, SDM की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग PCS से SDM के बारे में जान पाएं.

PCS Se SDM Kaise Bane
SDM बनने के लिए आपको Provincial Service Commission PCS द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेना होगा. आमतौर पर, आप किसी भी मानवाधिकार या कानून क्षेत्र से Graduation पूरा करके इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. PCS परीक्षाओं में भाग लेने के लिए तैयारी करें.
इसमें सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान और मानवाधिकार क्षेत्र के ज्ञान की आवश्यकता होती है. जब आप PCS Pre परीक्षा को सफलतापूर्वक पार कर लेते हैं, तो आपको PCS Mains और Interview के लिए तैयारी करनी होगी. इसमें आपको अपने चयनित क्षेत्र में गहरा ज्ञान और समझदारी दिखानी होगी.
PCS Mains को सफलतापूर्वक पार करने के बाद आपको Interview में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके साथ ही, आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे. जब आप चयनित हो जाते हैं, तो आपको प्रशिक्षण अवस्था में सफलता प्राप्त होती है.
इस अवधि में आपको सरकारी कार्यालयों में प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा. प्रशिक्षण अवस्था के बाद, आपको SDM पद के लिए नियुक्ति प्राप्त होती है. इसके बाद, आप संबंधित ज़िले में SDM के पद पर कार्यरत होते हैं.
PCS Se SDM Banne Ke Liye Qualification
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate की Degree लेनी होगी.
UPSC Civil Services Exam पास करना जरूरी है.
इस परीक्षा के सभी चरणों में बैठना होता है.
PCS Se SDM Ka Exam Kaise Hota Hai
Name of Exam | Combined State/ Upper Subordinate Services Preliminary Examination |
Number of Papers | Paper 1 – General Studies I Paper 2 – General Studies II (CSAT) |
Duration of Exam | 2 Hours each. |
Maximum Marks | Both Papers will be of 200 marks each. |
Number of Questions | Paper-I: 150 Questions Paper-II: 100 Questions. |
Type of Exam | Offline (Pen-paper) OMR sheets |
Nature of Questions | All questions will be of Objective type (MCQs) |
Negative Marking | 0.33% negative marking for every incorrect answer. |
Name of Exam | Combined State/ Upper Subordinate Services Mains Examination |
Number of Papers | General Hindi Essay General Studies I General Studies II General Studies III General Studies IV General Studies V General Studies VI |
Duration of Exam | 3 Hours Each |
Maximum Marks | General Hindi: 150 Marks Essay: 150 Marks All General Studies/ Optional Subject Papers: 200 Marks Each. Total: 1500 Marks |
Type of Exam | Offline Exam |
Nature of Questions | Essay/ Descriptive Type |
Optional Subjects | Select only One Optional Subject. |
PCS Se SDM Ka Kaam Kya Hota Hai
1. गाड़ियों का Registration.
2. राजस्व कामकाज.
3. चुनाव से जुड़े कामकाज.
4. विवाह Registration.
5. Driving License का नवीनीकरण और जारी करना.
6. Army License का नवीनीकरण और जारी करना.
7. OBC, SC/ ST और Domicile जैसे प्रमाणपत्र जारी करना.
8. Law and Order बनाए रखना.
9. क्षेत्रीय विवादों का निपटारा करना.
10. आपदा प्रबंधन देखना
- DY SP Kaise Bane डीवाई एसपी के लिए योग्यता, Syllabus, Exam
- 12th Ke Baad Police Inspector Kaise Bane इंस्पेक्टर के लिए योग्यता
- 10 Ke Baad Police Kaise Bane जाने 10वीं के बाद पुलिस की योग्यता
SDM बनने के लिए कोई भी Height Limit नहीं निर्धारित की गई है.
SDM के पद के लिए आपकी Age 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Sub-Divisional Magistrate (SDM) का औसत वेतन ₹26,20,042 प्रति वर्ष है.
आशा करते हैं आपको PCS Se SDM Kaise Bane और PCS Se SDM Banne Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)