Barrister Kaise Bane बैरिस्टर के लिए योग्यता, Exams, Salary

| | 5 Minutes Read

इस Post में मैंने Barrister की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने Barrister पर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.

इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि Barrister का सिलेबस, Barrister के लिए Exams, Barrister के कार्य, Barrister की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग Barrister के बारे में जान पाएं.

Barrister Kaise Bane

बैरिस्टर बनने के लिए, आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री प्राप्त करनी होगी. फिर आपको विशेष रूप से इस Course का अध्ययन करना होगा. इसके बाद आपको Bar Council की परीक्षा पास करनी होगी, जो वकील बनने के लिए आवश्यक होती है.

आपको अधिक से अधिक अनुभवी वकीलों के साथ काम करके, उनसे सीखकर अपनी क्षमताएं और ज्ञान बढ़ाना होगा. Barrister के पद पर आपके पास मामलों की संरचना और Human Resource के साथ काम करने की क्षमता होनी चाहिए. इसके लिए आपको Judicial Service की परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है.

जब आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको Barrister के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है. इस पद पर पहुँचने में आपको कम से कम 10 वर्ष का वक़्त लग सकता है.

Barrister Ke Liye Qualification

Barrister बनने के लिए, आपको 12वीं कक्षा Commerce से पूरी करनी होगी. फिर आपको Bachelor of Legislative Law (LLB) की Degree हासिल करनी होगी. बिना Law की Degree के आप Barrister नहीं बन सकते हैं.

Barrister Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

1. Bachelor of Laws (LLB)

2. Bar Practice Course (BPC)

3. Bar Professional Training Course (BPTC)

4. Integrated Undergraduate Degrees Barrister Training Course (BTC)

5. Bar Vocational Course (BVC)

6. Graduate Diploma of Law (GDL)

7. Master of Laws (LLM)

Barrister Ka Syllabus

Criminal Procedure Code, Code of Civil Procedure, Constitutional Law, Law of Contract, Specific Relief, Property Laws, Negotiable Instrument Act, IPC, Evidence Act, Family Law

Barrister Ke Karya

Legal Matters पर Research करना.
Legal Matters की पहचान और उन्हें संबोधित करना.
Legal Reasoning को बनाने और उनकी संरचना करना.
Court में लोगों को संबोधित करना.
कानून को लेकर जागरूक करना.
बार काउंसिल में Barristers का प्रतिनिधित्व करना और सलाह देना.
Court में अपने Clients का प्रतिनिधित्व करना.

Barrister Ka Konsa Exam Hota Hai
  • CLAT Exam
  • Bar Council of India (BCI) Examination
  • Barrister Examination Administered by The Law Society
Barrister Ki Age Limit

भारत में Barrister बनने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

Barrister Ke Liye Salary

Barrister की सैलरी ₹2 लाख से ₹22 लाख रुपये सालाना के बीच होती है.

आशा करते हैं आपको Barrister Kaise Bane और Barrister Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.

Tags:
Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री जैसे की सभी सरकारी Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest सरकारी Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *