ADO Kaise Bane ADO बनने के लिए योग्यता, Full Form, Age Limit

| | 6 Minutes Read

इस post में मैंने ADO से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों के answers विस्तार में दिए हैं। इन सवालों को लिखने से पहले, मैंने ADO पर गहराई से research की और पूरी जानकारी इकट्ठा करके यह article तैयार किया है।

इसे पढ़ने के बाद आपको ADO से जुड़े महत्वपूर्ण पहलू जैसे ADO के लिए योग्यता, ADO का syllabus, ADO का exam pattern, ADO के कार्य, ADO की salary आदि की जानकारी विस्तार से मिलेगी। इस post को लिखने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग ADO के बारे में जान सकें और उन्हें इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल सके।

ADO Kaise Bane

Apprentice Development Officer बनने के लिए आपको जरूरी शैक्षिक योग्यता पूरी करनी होगी। आपको higher education में सफलता हासिल करनी होगी। इस पद के लिए आपके पास insurance sector की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। बीमा के rules, policies और products को अच्छे से समझें।

Insurance companies में इस पद के लिए आपको bank exam देना होता है। इसके लिए bank exam की तैयारी करें और सफलता हासिल करें। आपको insurance companies की official website से online application करना होगा। जरूरी documents इकट्ठा करें और application process पूरा करें।

Application approved होने के बाद आपको interview की तैयारी करनी होगी। यहाँ आपकी qualifications, knowledge और personal skills की जांच की जाती है। Interview सफलतापूर्वक पास करने के बाद आपका नाम selection list में शामिल होता है। इसके बाद आपको apprenticeship मिल जाती है।

आपको Apprentice Development Officer के पद पर training period को पूरा करना होगा। इस दौरान आपको विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी प्राप्त होगी और insurance operations का अध्ययन करना जरूरी होगा।

आपको Authorized Authority से गुजरकर परीक्षा देनी होगी और Insurance Development Officer के पद पर काम करने के लिए license प्राप्त करना होगा।

ADO Banne Ke Liye Qualification

  • Indian citizen होना आवश्यक है, और आयु 21 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • किसी भी क्षेत्र में Graduation degree होनी चाहिए।
  • Agent या DSE/FSE पद पर कम से कम 5 years of experience होना चाहिए।
  • पिछले 5 financial years में न्यूनतम ₹5,00,000 Net First Year Premium Income अर्जित की होनी चाहिए।
  • किन्हीं 3 financial years में प्रति वर्ष 50 lives पर न्यूनतम ₹1,00,000 Net First Year Premium Income अर्जित की होनी चाहिए।

ADO Ka Syllabus

  • Number Series
  • Data Interpretation
  • Quadratic Equation
  • HCF & LCM
  • Simplification
  • Approximation
  • Profit & Loss
  • Simple Interest & Compound Interest
  • Time & Work
ADO Ka Kaam Kya Hota Hai
  1. Sales administration का काम करना।
  2. LIC Agents के लिए उपयुक्त Candidates की Recruitment करना।
  3. नियुक्त LIC Agents को Train करना।
  4. Marketing कार्य करना।
  5. Allotted क्षेत्र को Cover करने के लिए Tours के माध्यम से Mobility सुनिश्चित करना।
ADO Ka Promotion Kaise Hota Hai

जब कोई Officer लंबे समय तक अच्छा Performance देता है, तो उसे अच्छी Promotion मिलती है। वह भविष्य में Development Officer के Level तक पहुंच सकता है।

ADO Ki Age Limit

ED Officer बनने के लिए आपकी Age 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ADO Ke Liye Height

ADO के लिए Male Candidates की Height 152.5 cm और Female Candidates की Height 152 cm होनी चाहिए।

ADO Ki Salary

ADO की Salary ₹21,865 से ₹55,075 per month होती है।

आशा करते हैं कि आपको ADO Kaise Bane और ADO Banne Ke Liye Qualification पर लिखा यह article पसंद आया होगा। यदि आपके पास इससे जुड़े कोई और सवाल हैं, तो आप नीचे दिए गए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं।

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री जैसे की सभी सरकारी Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest सरकारी Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *