ADO Kaise Bane एडीओ बनने के लिए योग्यता, Full Form, Age

| | 4 Minutes Read

इस Post में मैंने ADO से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने ADO के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.

इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि ADO के लिए योग्यता, ADO का सिलेबस, ADO का Exam Pattern, ADO के कार्य, ADO की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग ADO के बारे में जान पाएं. उन्हें इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके.

ADO Kaise Bane

Apprentice Development Officer बनने के लिए आपको संबंधित शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है. आपको उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त करनी होगी. Apprentice Development Officer के पद के लिए आपको बीमा सेक्टर की गहरी जानकारी होनी चाहिए. बीमा के नियम, विधियों और उत्पादों को समझें.

बीमा कंपनियों में इस पद के लिए आपको बैंक परीक्षा देना होता है. इसके लिए बैंक परीक्षा की तैयारी करें और सफलता प्राप्त करें. इसके लिए आपको बीमा कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवश्यक दस्तावेज संग्रहित करें और आवेदन प्रक्रिया पूरा करें.

आवेदन स्वीकृत होने पर आपको Interview के लिए तैयारी करनी होगी. यहाँ आपकी योग्यताओं, ज्ञान और व्यक्तिगत दक्षता की जांच की जाती है. सफलतापूर्वक Interview के बाद आपको Selection List में शामिल होना होगा. इसके बाद आपको Apprenticeship मिल जाती है.

आपको Apprentice Development Officer के पद पर प्रशिक्षण की अवधि को पूरा करना होगा. इस दौरान आपको विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी प्राप्त होगी और बीमा कार्यों का अध्ययन करना जरूरी है. आपको Authorized Authority से गुजरकर परीक्षा देनी होगी और एक Insurance Development Officer के पद पर काम करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा.

ADO Banne Ke Liye Qualification

भारत के नागरिक बनें, आयु 21 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए. किसी भी क्षेत्र में Graduation की डिग्री होनी चाहिए.
Agent या DSE/ FSE के पद में कम से कम पांच साल का अनुभव होगा. पिछले पांच वित्तीय वर्षों में न्यूनतम 5,00,000 शुद्ध प्रथम वर्ष Premium आय अर्जित की होनी चाहिए.

किन्हीं तीन वित्तीय वर्षों में प्रति वर्ष 50 जीवन पर न्यूनतम 1,00,000 शुद्ध प्रथम वर्ष Premium आय अर्जित की होनी चाहिए.

ADO Ka Syllabus

Number Series
Data Interpretation
Quadratic Equation
HCF & LCM
Simplification
Approximation
Profit & Loss
Simple Interest & Compound Interest
Time & Work

ADO Ka Kaam Kya Hota Hai

1. बिक्री प्रशासन का काम करना.

2. LIC एजेंटों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती करना.

3. नियुक्त LIC Agents को प्रशिक्षित करना.

4. Marketing कार्य करना.

5. Allotted क्षेत्र को Cover करने के लिए पर्यटन के माध्यम से गतिशीलता

ADO Ka Promotion Kaise Hota Hai

जब कोई अधिकारी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे अच्छी पदोन्नति मिलती है. वह भविष्य में Development Officer के स्तर तक पहुंच सकता है.

ADO Ki Age Limit

ED Officer के लिए आपकी आयु 18 से 35 साल होनी चाहिए.

ADO Ke Liye Height

ADO में पुरुष उम्मीदवारों की Height 152.5 Centimeter और महिला उम्मीदवारों की Height 152 Centimeter होनी चाहिए.

ADO Ki Salary

ADO की Salary ₹21,865 से ₹55,075 per month होती है.

आशा करते हैं आपको ADO Kaise Bane और ADO Banne Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री जैसे की सभी सरकारी Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest सरकारी Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *