IRS Kaise Bane आईआरएस अधिकारी के लिए योग्यता, Full Form, Salary
इस Post में मैंने IRS की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने IRS Officer के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि IRS का सिलेबस, IRS का Exam Pattern, IRS के कार्य, IRS की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग IRS के बारे में जान पाएं.
IRS Kaise Bane
IRS बनने के लिए आपको भारतीय सिविल सेवा IAS, IPS, IRS, आदि की परीक्षा देनी होगी. आपको सिविल सेवा परीक्षा के प्राथमिक और मुख्य परीक्षा को Pass करना होगा. इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन और विशेषज्ञता के Papers शामिल होते हैं. सफलता के बाद, आपको Interview देना होता है. इसमें आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाता है.
IRS के चयन के बाद, आपको विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा जिससे आप विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर सके. आपको Posting के बाद IRS के पद पर कार्य करना होगा और राजस्व सेवा में योगदान देना होगा.
IRS Banne Ke Liye Qualification
IRS की परीक्षा के लिए आपके पास किसी भी क्षेत्र में Graduation की Degree होनी चाहिए. Optional Subject में आप Business Economics और Accountancy के साथ Commerce Degree को प्राथमिकता दी जाती है.
IRS Ka Syllabus
IRS Mains Syllabus UPSC Mains Syllabus के समान है. IRS Mains Exam में शामिल हैं:
- 1 Essay Paper
- 4 General Studies के पेपर
- UPSC Optional विषयों पर 2 पेपर
इन 7 पेपरों में प्राप्त अंकों के आधार पर Merit List तैयार की जाती है.
IRS Ka Exam Kaise Hota Hai
Paper A: | Compulsory Indian Language |
Paper B: | English |
Essay | |
General Studies 1 | Indian Heritage & Culture, History & Geography of the World & Society |
General Studies 2 | Governance, Constitution, Polity, Social Justice & International Relations |
General Studies 3 | Technology, Economic Development, Biodiversity, Security & Disaster Management |
General Studies 4 | Ethics, Integrity & Aptitude |
Optional Subject | Paper 1 |
Optional Subject | Paper 2 |
IRS Ka Kaam Kya Hota Hai
1. Taxes का संग्रह, प्रशासन और प्रवर्तन करना.
2. Tax Evasion और Non-Compliance का पता लगाने के लिए छापे और जांच करना.
3. भारत की सीमाओं के पार माल की तस्करी को रोकना और पता लगाना.
4. Income Tax Policies तैयार करने में सलाह देना.
5. आयकर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क और Tax संग्रह करना.
6. विकास, सुरक्षा और शासन के लिए राजस्व का संग्रह करना.
7. Black Money को रोकना.
8. TAX Administration Service में Tax लगाना और Collect करना.
9. अवैध संपत्ति जमा करने वाले क्षेत्रों को खोजने और जब्त करने की शक्ति रखना.
10. देश में घोटालों को उजागर करने और जांच करना.
IRS Ka Promotion Kaise Hota Hai
IRS अधिकारी की पहली Posting Assistant Tax Commissioner के पद पर होती है. इस विभाग में सबसे बड़ा पद Principal Chief Commissioner of Income Tax का होता है.
IRS का Full Form Indian Revenue Service होता है.
IRS के लिए पुरुषों की लम्बाई 165 Cm और महिलाओं की लम्बाई 150 Cm होनी चाहिए.
UPSC IRS परीक्षा के लिए आयु सीमा 21-32 वर्ष है.
IRS Officer की Salary ₹56,100 per Month होती है.
आशा करते हैं आपको IRS Kaise Bane और IRS Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)