VDO Kaise Bane जाने विडिओ ऑफिसर के लिए योग्यता, कार्य

| | 5 Minutes Read

इस Post में मैंने VDO Officer से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है.

इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि VDO Ke Karya, VDO Banne Ke Liye Qualification, VDO Ki Salary Kitni Hoti Hai इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग VDO Officer के बारे में जान पाएं.

VDO Kaise Bane

ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आपको  कम से कम 12वीं पास करना जरूरी है. अधिक परिस्थितियों में Graduation डिग्री की आवश्यकता होती है. इसकी तैयारी के लिए आप आपके नजदीकी Coaching Institutes या Online Classes से जुड़ सकते हैं. आप स्वयं से भी पढ़ाई कर सकते हैं.

इस पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान और ग्रामीण विकास के Basic Questions शामिल होते हैं. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी की पोस्ट के लिए आपको प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित, Professional Exam Qualify करना होता है. जब यह व्यावसायिक परीक्षा आयोजित हो, तो आवेदन करें और अपनी योग्यता और प्रतिभा का Certificate तैयार रखें.

इसमें आपको परीक्षा के लिए आवेदन दस्तावेज, जैसे कि शिक्षा प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और कोई भी अन्य आवेदन से जुड़ा दस्तावेज Submit करना होगा. व्यावसायिक परीक्षा के प्रथम चरण को पार करने के बाद, आपको Interview के लिए बुलाया जाता है.

जब आप परीक्षा और Interview दोनों में सफल होते हैं, तो आप Village Development Officer के पद के लिए चयन कर लिए जाते हैं. फिर आपको प्रदेश सरकार की घोषणा के अनुरूप नौकरी दी जाती है.

VDO Ke Karya

1. गाँव में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देता है.

2. यह गाँव में होने वाले जन्म, मृत्यु, विवाह एवं भूमि से संबंधित दस्तावेजों का रख-रखाव करता है.

3. किसानों को खाद भंडार से संबंधित सामग्री प्रदान करता है.

4. यह छोटे उद्योग, कृषि संबंधित कार्य, और वाणिज्य के विकास में सहायता करता है.

5. VDO के अंतर्गत आने वाले अधिनियम के अनुसार यह सभी कामों पर ध्यान रखता है.

6. VDO ग्राम पंचायत का वार्षिक बजट बनाकर जिला परिषद में प्रस्तुत करता है.

7. यह गांव में भूमि सुधार, भू-संरक्षण, कृषि, लघु सिंचाई, पशुपालन, संबंधित काम आदि के लिए जिला परिषद के आदेश पर काम करता है.

VDO Banne Ke Liye Qualification

  • VDO के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • Graduation Complete एवं CCC Certificate होना चाहिए.
  • अभिभावक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • उस व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह का मुकदमा नहीं होना चाहिए.
  • VDO बनने वाले व्यक्ति का किसी भी आपराधिक गतिविधि में कोई Involvement नहीं होना चाहिए.
VDO Ka Syllabus
  • General Hindi, Which Includes Topics Such as समास, कारक, सन्धियां, विलोम, रस, अलंकार इत्यादि.
  • General Knowledge, Which Includes Topics Such as Current Events, Indian Politics, Economy, Geography,
  • History, Science, and Mathematics
  • Panchayati Raj System
  • Constitutional Provisions
  • Computer and Information Technology
  • General Knowledge Related to Uttar Pradesh
VDO Ka Exam Kaise Hota Hai
  • लिखित परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी.
  • प्रश्न पत्र कुल 300 अंकों का होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न में 2 अंक होते हैं.
  • प्रत्येक दो गलत उत्तरों के लिए, एक सही उत्तर के अंक काटे जाएंगे.
  • प्रश्न पत्र को 3 मुख्य भागों में विभाजित किया जाएगा.
  • लिखित परीक्षा की पूरी अवधि 2 घंटे की होगी.
SubjectNo. Number of QuestionsMarksDuration
हिंदी ज्ञान और लेखन501002 घंटे
General Intelligence Test50100
सामान्य ज्ञान50100
कुल150300
VDO Ki Age Limit

VDO के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए.

VDO Ki Salary Kitni Hoti Hai

VDO की तनखा ₹5,200 से  ₹20,200 तक होती है.

VDO Ka Full Form

VDO (Village Development Officer) होता है.

VDO Kya Hota Hai

VDO एक ऐसा अधिकारी है जिसका काम ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि की सुविधा को लोगों तक पहुंचाता है.

आशा करते हैं आपको VDO Kaise Bane और VDO Ke Karya पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री जैसे की सभी सरकारी Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest सरकारी Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *