Fighter Pilot Kaise Bane फाइटर पायलट के लिए योग्यता, Salary

| | 5 Minutes Read

इस Post में मैंने Fighter Pilot की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने Fighter Pilot के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.

इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि Fighter Pilot का Syllabus, Fighter Pilot के लिए योग्यता, Fighter Pilot के कार्य, Fighter Pilot की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग Fighter Pilot के बारे में जान पाएं.

Fighter Pilot Kaise Bane

Fighter Pilot बनने के लिए, आपको शैक्षिक योग्यता प्राप्त करनी होगी. इसमें 10+2 के बाद एक योग्य शैक्षिक स्थिति होनी चाहिए. आपको नौसेना या वायुसेना की Academy में प्रवेश प्राप्त करना होगा जिसके लिए आपको Written Test, Interview, और शारीरिक परीक्षण पास करना होगा.

अगर आपने Academy का चयन पास किया जाता है, तो आपको Navy या Air Force की Academy में प्रशिक्षण पूरा करना होगा. आपको Air Force के Privilege में प्रवेश प्राप्त करना होगा. इसके लिए आपको Fighter Pilot के पद पर प्रशिक्षित किया जाएगा.

Privilege में प्रवेश प्राप्त करने के बाद, आपको सैन्य सेवा में शामिल होना होगा और वायुसेना के साथ काम करना होगा. Fighter Pilot के पद पर आपको नियमित रूप से नए विमानों और तकनीकी उन्नति के लिए अध्ययन और प्रशिक्षण का सामर्थ्य बनाए रखना होगा.

फाइटर पायलट बनने के लिए, आपको अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य का सामर्थ्य बनाए रखना होगा ताकि आप लंबे समय तक चुनौतीपूर्ण यात्राओं में भाग ले सकते हैं.

Fighter Pilot Banne Ke Liye Qualification

1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Degree होना जरूरी.
2. Bachelor of Engineering होना जरूरी है.
3. 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित होना जरूरी.
4. Degree Program के अंतिम वर्ष या Semester में नामांकित होना जरूरी.
5. Pilot Aptitude Test (PABT) पास करें.
6. Medical Examination पास करें.
7. Service Selection Board (SSB) साक्षात्कार पास करें.
8. Air Force Academy में पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करें.
9. Fighter Pilots के लिए पूर्ण उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करें.

Fighter Pilot Ka Syllabus

English, Mathematics, Physics, Reasoning, General Awareness.

Fighter Pilot Ka Exam Kaise Hota Hai
  • National Defense Academy (NDA)
  • Air Force Common Admission Test (AFCAT)

NDA परीक्षा Union Public Service Commission (UPSC) आयोजित करता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए, इन योग्यताओं को पूरा करना ज़रूरी है: उम्मीदवार की उम्र 16.5 से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार 12वीं कक्षा में Maths पढ़ा होना चाहिए. उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में Graduation की Degree होनी चाहिए.

AFCAT परीक्षा Indian Air Force आयोजित करता है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इन योग्यताओं को पूरा करना ज़रूरी है: उम्मीदवार की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में Physics और Maths पढ़ा हो. उम्मीदवार ने BA/ B.Sc/ B.Com या BE/B.Tech Degree हासिल की हो.

Fighter Pilot Ka Kaam Kya Hota Hai

Fighter Pilot को लड़ाकू विमान उड़ाने, सैन्य कार्गो और सवारीयों को ले जाने एवं हवाई युद्ध में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.

Fighter Pilots को हवाई युद्ध और Dogfighting (करीबी दूरी पर हवाई युद्ध) में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.

Fighter Pilot Ke Liye Height

Fighter Pilot के लिए न्यूनतम लम्बाई 162.5 Cm है.

Fighter Pilot Ki Age Limit

Fighter Pilot के लिए आपकी आयु सीमा 20-24 वर्ष होनी चाहिए.

Fighter Pilot Ka Promotion Kaise Hota Hai

Fighter Pilot का प्रशिक्षित करने में आम तौर पर 6-12 महीने लगते हैं. इसके बाद OTS, IFS और SUPT में लगभग 18 महीने लगते हैं.

Fighter Pilot Ki Salary

Fighter Pilot का औसत वार्षिक वेतन ₹9.9 लाख से ₹34.5 लाख के बीच है.

आशा करते हैं आपको Fighter Pilot Kaise Bane और Fighter Pilot Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री जैसे की सभी सरकारी Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest सरकारी Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *