12 Ke Baad Sub Inspector Kaise Bane 12वीं के बाद Apply कैसे करें

| | 5 Minutes Read

इस Post में मैंने 12 के बाद Sub Inspector की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने Sub Inspector के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा की फिर यह Article तैयार किया है.

इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि 12 के बाद Sub Inspector का Syllabus, 12 के बाद Sub Inspector का Exam Pattern, 12 के बाद Sub Inspector के कार्य, 12 के बाद Sub Inspector की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग Sub Inspector के बारे में जान पाएं.

12 Ke Baad Sub Inspector Kaise Bane

12वीं पूरी करने के बाद, Sub Inspector के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल करनी होगी. आपको Social Studies, Criminology या किसी ऐसे ही संबंधित क्षेत्र में Graduation की Degree प्राप्त करने का फायदा होता है.

राज्य की पुलिस भर्ती प्रक्रिया का पालन करें और आवश्यक पात्रता मानदंडों की जाँच करें. इसमें शारीरिक मानकों, लिखित परीक्षा और Interview शामिल होते हैं. भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरें और सही दस्तावेज जमा करें.

लिखित परीक्षा के लिए आपको सामाजिक अध्ययन, Humanities, सामान्य ज्ञान और Monetary Test का ज्ञान होना जरूरी है. शारीरिक परीक्षा के लिए तैयारी करें, इसमें दौड़, High Jump और अन्य शारीरिक माप शामिल होते हैं.

Interview के लिए आप अपने व्यक्तिगत और Professional क्षमताओं को Promote कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. चयन होने पर, आपको प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजा जाता है.

सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, आप विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12 Ke Baad Sub Inspector Ke Liye Yogyata

1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से Graduation की Degree.

2. भारत का नागरिक होना.

3. आवेदन करते समय आवेदक की उम्र 25 वर्ष तक हो सकती है.

4. शारीरिक मानक लम्बाई और छाती के लिए विशिष्ट माप की रूप-रेखा तैयार करते हैं.

12 Ke Baad Sub Inspector Ka Syllabus

Paper I: For Technical Posts
Paper II: For Non-Technical Posts

Paper I:Maths, Physics, Chemistry.
Paper II:General Awareness, Hindi, English.
12 Ke Baad Sub Inspector Ka Exam Pattern
  • Written Exam
  • Physical Measurement Test (PMT)
  • Physical Endurance Test (PET)
  • Interview

परीक्षा पैटर्न में शामिल हैं:

परीक्षा में चार विषय हैं और प्रत्येक में 40 प्रश्न हैं. प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का होता है. कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.

लिखित परीक्षा के दो भाग में होता है. Paper-I और Paper- II. प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्न होते हैं. इसे उत्तीर्ण करने के लिए आवेदक को प्रत्येक पेपर में कम से कम 36% अंक प्राप्त करने होते हैं.

इस परीक्षा में Objective Multiple Choice Questions होते हैं. प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 0.2 अंक काटा जाता है.

12 Ke Baad Sub Inspector Ki Age Limit

Sub Inspector बनने के लिए आपकी आयु 18–25 साल के बिच होनी चाहिए.

12 Ke Baad Sub Inspector Ki Salary

Sub Inspector की सैलरी 35,000 से ₹50,000 के बीच होती है.

आशा करते हैं आपको 12 Ke Baad Sub Inspector Kaise Bane और 12 Ke Baad Sub Inspector Ke Liye Yogyata Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.

Tags:
Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री जैसे की सभी सरकारी Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest सरकारी Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *