Indian Foreign Service Kaise Bane आइएफएस के लिए योग्यता, Salary

| | 9 Minutes Read

इस Post में मैंने IFS की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने Indian Foreign Service के ऊपर Research किया और जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.

इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि IFS का सिलेबस, IFS का Exam Pattern, IFS के कार्य, IFS की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग IFS के बारे में जान पाएं.

Indian Foreign Service Kaise Bane

Indian Foreign Service (IFS) बनने के लिए आपको भारतीय सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) में सफलता प्राप्त करनी होगी. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद, आपको भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) में सीधे चयन कर लिया जाता है.

यह सेवा आपको देश की बाहर के विभिन्न विदेशांतरों में भारत का प्रतिष्ठान बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है. Indian Foreign Service में चयन के लिए उम्मीदवार को Departmental परीक्षणों और Interviews से गुज़रना होता है. चयनित उम्मीदवार को Departmental Training के बाद, विभिन्न विदेश दूतावासों में कार्य करने का अवसर मिलता है.

इस सेवा में काम करने वाले व्यक्ति को विशेषज्ञता और अंतरराष्ट्रीय मामलों में समर्पित होनी चाहिए. Indian Foreign Service के अधिकारियों को विभिन्न विदेशों में दूतावास के पद पर नियुक्त किया जाता है. यहां उन्हें भारत का प्रतिष्ठान बनाए रखने का कार्य होता है.

Indian Foreign Service Ke Liye Qualification

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
  • आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होना जरूरी है.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
  • यूपीएससी द्वारा निर्धारित शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूरा करें.

Indian Foreign Service Ka Syllabus

General Studies Paper 1:

  • Current Events of National and International Importance
  • Indian History and Culture
  • Indian and World Geography
  • Indian Polity and Governance
  • Economic and Social Development
  • Environmental Ecology, Biodiversity, and Climate Change
  • General Science

For General Studies Paper 2:

Polity, Governance, IR.

Some Other Subjects in The IFS Exam Syllabus Include:

Constitution, Social Justice, International Relations, Economic Development, Bio-Diversity, Environment, Security and Disaster Management, Economics, Anthropology, Public Administration.

Indian Foreign Service Ka Exam Kaise Hota Hai
IFS Prelims Exam Pattern
PaperTypeNo. of questionsUPSC Total MarksDurationNegative marks
General Studies IObjective100200 (2 Marks per Question)2 hoursYes (-1/3 Marks)
General Studies II (CSAT)Objective80200 (2.5 Marks per Question)2 hoursYes (-1/3 Marks)
IFS – Indian Foreign Service Mains Exam Pattern
PaperSubjectNatureDurationTotal marks
Paper ACompulsory Indian languageQualifying (25% Marks required)3 hours300
Paper BEnglish3 hours300
Essay Merit Ranking in NatureEssay3 hours250
Paper- IGeneral Studies I3 hours250
Paper-IIGeneral Studies II3 hours250
Paper-IIIGeneral Studies III3 hours250
Paper-IVGeneral Studies IV3 hours250
Paper -VOptional I3 hours250
Paper -VIOptional II3 hours250
Indian Foreign Service Ki Age Limit
CategoryMinimum Age Limit for IFSMaximum Age Limit for IFSNumber of Attempts
General Category21326
EWS Category21326
IFS Age Limit for SC/ST2137Unlimited
OBC21359
Indian Foreign Service Ka Kaam Kya Hota Hai

1. दूसरे देशों के साथ अच्छे संबंध बनाना.

2. वाद-विवाद को बातचीत के ज़रिये सुलझाना.

3. United Nations, UNSC जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना.

4. देश की सुरक्षा और विदेशी नीति के मामलों में मदद करना.

5. देश-विदेशों की सरकार के बीच रिश्ते मज़बूत करना.

6. भारत के साथ दूसरे देशों के Cultural रिश्तों को बढ़ावा देना.

7. जिस देश में तैनात हैं, वहां भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना.

8. अंतर्राष्ट्रीय देश और PIO/ NRI के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रोत्साहित करना.

9. विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद करना.

10. India में रहने वाले विदेशियों और Non-Resident को Counselor सुविधाएं देना.

Indian Foreign Service Ka Promotion Kaise Hota Hai
Third Secretary: Entry Level Rank
Second Secretary: Promotion After Confirmation in Service
First Secretary:Promotion
Consultant:Promotion
Minister: Promotion
Deputy Chief of Mission:Promotion
Commissioner: Promotion
Messenger:Promotion High
Permanent Representative:Promotion

Grade III से Grade II में पदोन्नत होने के लिए, एक IFS अधिकारी के पास यह होना चाहिए:

Grade III में दो वर्ष की नियमित सेवा
IFS में Twenty Five वर्ष की Qualifying सेवा

Deputy Secretary बनने में नौ साल का समय, Director बनने के लिए 13 साल और Joint Secretary बनने के लिए 16 साल लगता है.

Indian Foreign Service Ke Liye Height

IFS अधिकारियों के लिए लम्बाई की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Indian Foreign Service Ki Salary

IFS अधिकारी का औसत वेतन ₹56,100 और ₹2,25,000 के बीच है.

आशा करते हैं आपको Indian Foreign Service Kaise Bane और Indian Foreign Service Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री जैसे की सभी सरकारी Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest सरकारी Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *