Lieutenant Kaise Bane लेफ्टिनेंट बनने के लिए योग्यता, कार्य, Salary
इस Post में मैंने Lieutenant की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि Lieutenant का सिलेबस, Lieutenant का Exam Pattern, Lieutenant के कार्य, Lieutenant की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग Lieutenant के बारे में जान पाएं.
Lieutenant Kaise Bane
Lieutenant बनने के लिए आपकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई Complete होनी चाहिए. इसके बाद आप Lieutenant पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है, इसके बाद SSB का इंटरव्यू होता है. SSB इंटरव्यू को पास करने के बाद Training दी जाती है. यह Training 2 से 4 साल की है. ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद आपको Lieutenant के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.
10+2 के बाद NDA की परीक्षा आयोजित की जाती है. NDA में केवल Male Candidate ही आवेदन कर सकते हैं. वायु सेना या जल सेना में जाने के लिए आपका 12th से Science Stream होना जरूरी है. जब आप इस Exam को पास कर लेते हैं, तो आपको Interview देना होता है. इंटरव्यू पास करने के बाद आपको Training के लिए भेजा जाता है. Training पूर्ण होने के बाद आपको Lieutenant के पद के लिए चुन लिया जाता है.
CDS का Exam देकर भी आप Lieutenant बन सकते हैं. इसके लिए आपको CDS का Exam पास करना होता है, फिर SSB के Interview से आपको गुजरना होता है. Interview और ट्रेनिंग पूर्ण होने बाद आप भारतीय सेना में Lieutenant बन सकते हैं.
Lieutenant Banne Ke Liye Qualification
- Education: आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Graduation की Degree होनी चाहिए.
- Nationality: भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- Subject: 12वीं कक्षा में physics, chemistry और Mathematics होना चाहिए.
- Marks: 12वीं कक्षा में कम से कम 70% अंक प्राप्त होने चाहिए.
Lieutenant Ka Syllabus
Reasoning, Elementary Mathematics, General Knowledge, English.
Lieutenant Ka Exam Kaise Hota Hai
Lieutenant के लिए UPSC द्वारा आयोजित CDS (Combined Defense Service) की परीक्षा देनी होती है. यह एक Offline परीक्षा है. इसमें केवल Objective Type के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसे परीक्षा को पास करने के बाद, SSB Selection Board के Interview के लिए बुलाया जाता है.
अगर आप इसमें चयनित हो जाते हैं, तो आपको Medical परीक्षा देनी होती है. सभी चरणों के पूरा होने के बाद, एक Merit List जारी की जाती है. इसमें अपना नाम देखना होता है. इस List में Selected होने पर, IMA (Indian Military Academy) में एक साल का प्रशिक्षण पूरा करना होता है.
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आप भारतीय सेना में Lieutenant के पद पर नियुक्त कर दिए जाते हैं.
Lieutenant Ka Kaam Kya Hota Hai
Lieutenant का प्राथमिक काम प्रभावी Leadership और Unit Management करना होता है. वे सैनिकों की Goodness, Discipline और Operational Readiness के लिए ज़िम्मेदार होते हैं. Lieutenant एक Gazetted Officer होता है. वे आम तौर पर 30 से 40 Non-Commission और Junior Commissioned Officers (JCO) की Team को Manage करते हैं.
Lieutenant Ka Promotion Kaise Hota Hai
Lieutenant को दो साल की सेवा के बाद Captain के पद पर Promote किया जाता है. इसके बाद, अगले छह साल पूरे होने के बाद, Lieutenant को Major की Rank पर Promote किया जाता है. इसके बाद, समय-समय पर निर्धारित रैंक क्रम में Promotion मिलती रहती है.
Lieutenant बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 157.5 Cm (5′ 2″) है.
Lieutenant बनने के लिए, आपकी आयु 19 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Lieutenant का वेतन ₹56,100 से ₹1,77,500 प्रति वर्ष तक होता है.
आशा करते हैं आपको Lieutenant Kaise Bane और Lieutenant Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)