English Teacher Kaise Bane अंग्रेजी टीचर के लिए योग्यता, Salary, Syllabus

| | 6 Minutes Read

इस post में मैंने English Teacher की job से जुड़े कई और भी सवालों के answers विस्तार में दिए हैं। इन सवालों को लिखने से पहले मैंने English Teacher के ऊपर research की और भरपूर जानकारी इकट्ठा करके यह article तैयार किया है।

इसे पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब, जैसे कि English Teacher का syllabus, salary, और qualification आदि की जानकारी विस्तार में मिलेगी। इस post को मैंने इसलिए लिखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग English Teacher के बारे में जान सकें और उन्हें इसकी पूरी जानकारी मिल सके।

English Teacher Kaise Bane

एक English Teacher बनने के लिए आपको higher education पूरी करनी होगी, जैसे कि Bachelor’s Degree या इसके समान कोई अन्य higher education program। Teaching में प्रशिक्षित होने के लिए आपको education-related training programs में प्रवेश लेना होगा, जैसे कि B.Ed या D.El.Ed।

एक अच्छे English Teacher बनने के लिए आपके पास strong language skills और good grammar knowledge होनी चाहिए। आपको ऐसा course पूरा करना होगा जो आपके teaching skills को बेहतर बनाए। Higher education institutions या schools में teaching job के लिए apply करें, और यदि आपके पास पहले से कोई teaching experience है, तो उसे साझा करने से भी आपको लाभ मिलेगा।

एक अच्छे teacher बनने के लिए आपको students को motivate,करना उन्हें समझना और उनकी help करने की ability होनी चाहिए। आप higher education institutions, schools, या अपने पसंदीदा educational institutions में teaching career के लिए apply कर सकते हैं।

English Teacher Qualification

  • English को अपने मुख्य subject के रूप में चुनें।
  • Teacher Eligibility Test (TET) या Central Teacher Eligibility Test (CTET) उत्तीर्ण करें।
  • PGT English करना अनिवार्य होगा।

English Teacher Ka Syllabus

KVS PGT English:

  • Reading
  • Creative Writing Skills
  • Grammar
  • Unseen Passage to assess comprehension
  • Debate on contemporary issues
  • Questions on Gap Filling
  • Questions on Re-ordering / Sentence Transformation

CTET English:

  • Language I (30 MCQs)
  • Language II (30 MCQs)
  • Language Comprehension
  • Pedagogy of Language Development

TGT English:

  • Reading Comprehension
  • Ability to Comprehend, Analyze, and Interpret an Unseen Text

NVS TGT English:

  • Reading Comprehension
  • Writing Ability
  • Grammar and Usage
  • Literature
English Teacher Ki Salary

English Teacher का औसत salary ₹3,30,000 प्रति वर्ष और ₹132 प्रति घंटा होता है।

आशा करते हैं कि आपको English Teacher Kaise Bane और English Teacher Ke Liye Qualification वाला article पसंद आया होगा। अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं, तो आप नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं।



Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohan है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इनकी मदद से आप तक सभी Private Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ. मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें. मैं आप सभी के लिए Latest Private Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *