Psychiatrist Kaise Bane साइकेट्रिस्ट बनने के लिए योग्यता, Salary
इस Post में मैंने Psychiatrist की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने Psychiatrist के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि Psychiatrist का सिलेबस, Psychiatrist का Exam Pattern, Psychiatrist के कार्य, Psychiatrist की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग Psychiatrist के बारे में जान पाएं.
Psychiatrist Kaise Bane
Psychiatrist बनने के लिए, आपको Medical Course पूरा करना होगा, जिसमें Basic Medical Science और Medical Studies शामिल होती है. चिकित्सा की पढ़ाई के बाद, आपको Psychology में विशेषज्ञता प्राप्त करनी होगी, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य और रोगों का अध्ययन होता है.
विशेषज्ञता प्राप्त करने के बाद, आपको अस्पतालों और मानव सेवा संस्थानों में Internship और Practice करना होगा. आपको मेडिकल काउंसिल से प्रमाणित होने के लिए आवेदन करना होगा. इससे आप Certified Psychiatrist बन जाते हैं.
अब आप Neurology और Mental Health के क्षेत्र में और अध्ययन कर सकते हैं, ताकि आप मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार कर इस Profession में आपका नाम बना पाए.
Course Name | Psychiatrist Course |
Eligibility Criteria | 50% in 12th Class with Physics, Chemistry and Biology. |
Age Requirement | 17 Years |
Admission Criteria | Entrance Examinations |
Relevant Field | Medicine/ Medical Science |
Average Annual Salary (INR) | ₹2Lakhs – ₹12 Lakhs Approx |
Psychiatrist Banne Ke Liye Qualification
Class 12 में Biology Stream आपका Main Subject होना चाहिए.
आपको MD या Diploma in Psychiatric Medicine (DPM) करना जरूरी है.
Psychology की Training पूरी करना जरूरी है.
यह Practice करते रहने के लिए आपके पास License होना अनिवार्य है.
Psychiatrist Ka Syllabus
Basic Sciences, General Psychiatry, Psychiatry Specialities, Neuropsychiatry and Behavioral Neurology, Psychology, Anatomy, Physiology, Neurology, Biochemistry of The Brain, Neurosurgery.
Psychiatrist Ke Liye Apply Kaise Kare
सबसे पहले अपको चुनी हुई University की Official Website पर जाकर Registration करना होगा. इसके बाद University की Website में आपको UserName और Password प्राप्त होगा. फिर Website में Sign In करके Course का चयन करें. फिर आपकी Educational Qualification, Category आदि के साथ आवेदन Form भरें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें. यदि Admission, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए Registration करें, फिर Result के बाद Counseling की प्रतीक्षा करें. प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाता है.
इसके लिए एक Merit List जारी की जाती है.
Psychiatrist Ka Kaam Kya Hota Hai
Child and Adolescent Psychiatrist: इस प्रकार का Psychiatrist 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को उनके विकार का इलाज करने और उनकी शारीरिक गतिविधियों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
Forensic Psychiatrist: Psychiatrist की यह उप-श्रेणी कानून और Psychotherapy को शामिल होने वाले अपराध विज्ञान से संबंधित होती है.
Clinic Psychiatrist: Clinical Psychiatrist लोगों की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को सहने में मदद करता और दवा परामर्श देकर रोगियों का इलाज करता है.
Staff Psychiatrist: Staff Psychiatrist Clinic संस्थानों में काम करते हैं जो Comprehensive Psychiatric Services प्रदान करते हैं. यह उच्च स्तर के Psychiatrist के अधीन काम करते हैं.
Rehabilitation Psychiatrist: यह Psychiatrist रोगी की किसी विशेष State of Mind पर काबू पाने के लिए इलाज करते है. यह कामकाज के स्तर Rehabilitation में मदद करता है.
Psychiatrist Ki Salary
Psychiatrist की Salary ₹4 लाख से ₹10 लाख प्रतिवर्ष के बीच होती है.
- B Pharma Ke Baad Doctor Kaise Bane बी फार्मा के बाद Exams, योग्यता
- Neurosurgeon Kaise Bane न्यूरोसर्जन के लिए योग्यता, Salary
आशा करते हैं आपको Psychiatrist Kaise Bane और Psychiatrist Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)