BED Ke Bad Teacher Kaise Bane बीएड के बाद टीचर के लिए योग्यता
इस Post में मैंने BED के बाद Teacher की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने BED के बाद Teacher के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि BED के बाद Teacher का सिलेबस, BED के बाद Teacher की सैलरी, BED के बाद Teacher की Age Limit इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग BED के बाद Teacher के बारे में जान पाएं.
BED Ke Bad Teacher Kaise Bane
B.Ed की Degree प्राप्त करने के बाद, आपको अधिक स्तरीय शिक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता और अनुभव होना चाहिए. आवेदन पत्र Submit होने के बाद, आपको Written परीक्षा और Interview के लिए तैयारी करनी होगी. चयन के बाद, आपको शिक्षा संस्थान या स्कूल में शिक्षा का कार्य संपन्न करना होगा.
आपको अपने विषय क्षेत्र में शिक्षा के प्रति अपने समर्पण को दिखाना होगा. शिक्षा से संबंधित Courses और सेमिनारों में भाग लेना आपके शिक्षा करियर को सुधारने में मदद कर सकता है. आपको छात्रों के साथ सकारात्मक और सहयोगी रूप से व्यवहार करना होगा.
शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी के दौरान, आपको अपनी शिक्षा कौशल और अनुभव को समृद्धि में बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा में रहना होगा.
BED Ke Bad Teacher Banne Ke Liye Qualification
Graduation और B.Ed होना ज़रूरी है. TGT पास टीचर 6 से 10वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं.
Post Graduation और B.Ed होना ज़रूरी है. PGT पास करने के बाद Teacher Secondary और Senior Secondary Students को पढ़ा सकते हैं.
Graduation के साथ BTC/ D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) उत्तीर्ण होना ज़रूरी है. इसके साथ ही, TET या CTET भी उत्तीर्ण करना होता है.
BED Ke Bad Teacher Ka Syllabus
Perspectives on Education, Pedagogical Studies, Field Practicum, Child Psychology, Environmental Education, Value Education, Elementary and Adult Education, Adult Education, Primary Learning, Special Education.
BED Ke Bad Teacher Ki Age Limit
शिक्षक बनने के लिए आपकी आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए है.
- MA Ke Baad Teacher Kaise Bane एमए के बाद टीचर के लिए योग्यता
- English Teacher Kaise Bane अंग्रेजी टीचर के लिए योग्यता, Salary
- Bina BED Ke Teacher Kaise Bane बिना बीएड के शिक्षक के लिए योग्यता
BED Ke Bad Teacher Ki Salary
BED के बाद Teacher की Salary ₹40,000 से ₹50,000 रुपये प्रति महीना तक होती है.
आशा करते हैं आपको BED Ke Bad Teacher Kaise Bane और BED Ke Bad Teacher Banne Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)