BCOM Ke Baad CA Kaise Bane बीकॉम के बाद सीए के लिए योग्यता, Salary

| | 5 Minutes Read

इस Post में मैंने BCOM के बाद CA से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने CA के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.

इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि BCOM के बाद CA का Syllabus, BCOM के बाद CA का Exam Pattern, BCOM के बाद CA की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग BCOM के बाद CA के बारे में जान पाएं.

BCOM Ke Baad CA Kaise Bane

CA बनने के लिए आपको CA Foundation Course में भाग लेना होगा. इस कोर्स में आपको Accounting, Mercantile Laws, General Economics और Quantitative Aptitude के विषयों में ज्ञान दिया जाता है. CA Foundation को सफलतापूर्वक पार करने के बाद, आपको CA Intermediate में रजिस्टर करना होगा.

इसमें आपको Finance और Auditing जैसे विषयों पर विशेषज्ञ बनने के लिए तैयारी मिलती है. इसके साथ ही आपको Article Training भी शुरू करना होगा. आपको किसी CA के साथ काम करके Practical ज्ञान प्राप्त होगा. Training के दौरान, आपको CA Intermediate Exam पास करना जरूरी है.

Intermediate Course पूरा करने के बाद, आपको CA Final Course में रजिस्टर करना होगा. इसमें आपको Advanced Accounting, Professional Ethics और Financial Management जैसे विषयों में ज्ञान दिया जाता है. CA Final Course पूरा होने के बाद, आपको CA Final Exam देना होगा जिसे पास करने के बाद आप CA बन जाते हैं.

CA Final Exam पास करने के बाद, आपको Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) द्वारा सदस्यता हासिल करनी होगी. इसके लिए आपको 3 साल की Practical Training पूरी करनी होगी. इसमें आपको Taxation, Audit, Financial Management और अन्य क्षेत्रों में काम करना होगा.

जब आप सारी प्रक्रिया पूरा करते हैं, तब आप ICAI द्वारा CA बन जाते हैं.

BCOM Ke Baad CA Banne Ke Liye Qualification

  • 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक लाने होंगे.
  • Commerce Stream से 12वीं पास होना चाहिए.
  • एक पंजीकृत CA परीक्षा संस्थान में पंजीकरण करना होगा.
  • CA की प्रवेश परीक्षा को Foundation Exam कहते हैं.
  • CA Foundation Course में प्रवेश CA CPT परीक्षा के माध्यम से मिलता है.

BCOM Ke Baad CA Ka Syllabus

  • Paper 1: Accounting
  • Paper 2: Business Laws, Ethics and Communication
  • Paper 3: Cost Accounting and Financial Management
  • Paper 5: Advanced Accounting
  • Paper 6: Auditing and Assurance
  • Paper 7: Information Technology and Strategic Management
BCOM Ke Baad CA Ka Exam Kaise Hota Hai

1. Foundation में चार पेपर होते हैं. हर पेपर 100 अंकों और तीन घंटे का होता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए, हर पेपर में कम से कम 40% अंक लाने जरूरी हैं. साथ ही, सभी पेपरों में मिलाकर 50% अंक लाने होते हैं.

2. Intermediate में आठ पेपर होते हैं. हर पेपर 100 अंकों का होता है. परीक्षा पास करने के लिए, हर पेपर में कम से कम 40% अंक लाने होते हैं.

3. आपको सभी Papers में मिलाकर 50% अंक लाने होते हैं.

4. Final में आठ Paper होते हैं. ये Paper दो ग्रुप में बंटे होते हैं.

BCOM Ke Baad CA Ki Age Limit

CA के लिए किसी भी प्रकार का Age Limit नहीं है. आप किसी भी उम्र में CA बन सकते हैं.

BCOM Ke Baad CA Ki Salary

Chartered Accountant का औसत वार्षिक वेतन ₹8.9 लाख है

आशा करते हैं आपको BCOM Ke Baad CA Kaise Bane और BCOM Ke Baad CA Banne Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री जैसे की सभी सरकारी Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest सरकारी Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *