Bina BED Ke Teacher Kaise Bane बिना बीएड के शिक्षक के लिए योग्यता

| | 5 Minutes Read

इस Post में मैंने बिना BED के Teacher की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने बिना BED के Teacher के ऊपर Research किया और भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.

इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि बिना BED के Teacher के लिए योग्यता, बिना BED के Teacher के लिए कौन Exam होता है, बिना BED के Teacher की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग बिना BED के Teacher बनने के बारे में जान पाएं.

Bina BED Ke Teacher Kaise Bane

बिना BED के आप किसी भी Private Local Schools में Teaching के Job के लिए Apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको आपके Area के सभी Schools में Visit करके Open Vacancies की जानकारी लेनी होगी. अगर किसी स्कूल में Hiring चल रही होगी तो आपको Interview के लिए तैयार रहना होगा.

ध्यान रखें आप जिस भी Subject के Teacher बनकर पढ़ने के लिए जा रहे हैं, आपको उस Subject की अच्छी Knowledge होनी चाहिए. इंटरव्यू के बाद आपको Demo Classes और किसी Topic को पढ़ने के लिए अच्छे से तैयारी करके जाना होगा.

इसके साथ ही अगर Technical Stream में आपने B.Tech, PG Diploma in Computer, MSc in Computer Science, MCA, BCA, DOEC Level (B or C) किया है, तो आप भी बिना BED के Teaching के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा आप TGT या PGT की पढ़ाई के लिए Apply कर सकते है. यह Course होने के बाद आपको Master’s की Degree प्राप्त होती है. इसके बाद भी आप Teaching के लिए Apply कर सकते हैं.

Bina BED Ke Teacher Banne Ke Liye Qualification

Technical Stream के लिए B.Tech, PG Diploma in Computer, MSc in Computer Science, MCA, BCA, DOEC Level (B or C) इत्यादि में से कोई एक होना चाहिए.

Drawing जैसे Subject के लिए भी आप बिना BED के Teacher बन सकते हैं.

Bina BED Ke Teacher Ka Konsa Exam Hota Hai

बिना BED के Teacher बनने के लिए आपको Private Institutes एवं Schools में बस Interview Qualify करना होता है. इसके बाद आप आसानी से Teacher बन सकते हैं.

Bina BED Ke Teacher Ki Age Limit

बिना BED के Teacher बनने के लिए कोई भी Age Limit नहीं है. आप किसी भी उम्र में शिक्षक बन सकते हैं.

Bina BED Ke Teacher Ki Salary

बिना B.Ed के Teacher बनने के आपको ₹45,000 से ₹1,42,000 की सैलरी होती है.

आशा करते हैं आपको Bina BED Ke Teacher Kaise Bane और Bina BED Ke Teacher Banne Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohan है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इनकी मदद से आप तक सभी Private Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ. मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें. मैं आप सभी के लिए Latest Private Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *