LLB Ke Baad Advocate Kaise Bane एलएलबी के बाद वकील के लिए योग्यता

| | 5 Minutes Read

इस Post में मैंने LLB के बाद Advocate की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है.

इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि LLB के बाद Advocate का सिलेबस, LLB के बाद Advocate का Exam Pattern, LLB के बाद Advocate के कार्य, LLB के बाद Advocate की सैलरी इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग LLB के बाद Advocate के बारे में जान पाएं.

LLB Ke Baad Advocate Kaise Bane

एलएलबी पूरा करने के बाद, आपको Advocate बनने की आवश्यक प्रक्रिया को समझना होगा. सबसे पहले, आपको अपने राज्य या क्षेत्र के Bar Council में पंजीकृत करना होता है. इसके बाद, आपको वकील की तैयारी के लिए Bar Council के निर्धारित परीक्षा को पास करना होता है.

परीक्षा में सफल होने के बाद, आपको Bar Council द्वारा वकील के पद पर पंजीकृत कर लिया जाता है. एक New Advocate से पहले आपको न्यायिक प्रक्रिया में Assistant Attorney के पद पर काम करना होता है. आपको न्यायिक अधिकारी की भूमिका में अपने कौशल को सुधारने का अवसर दिया जाता है.

आप अपने प्रदर्शन के माध्यम से अधिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं और अपने विशेषज्ञता क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त कर सकते हैं. वकालत में आगे बढ़ने के लिए, आपको उच्च न्यायालय या सुप्रीम कोर्ट में मामलों में प्रतिरक्षा करना होता है.

LLB Ke Baad Advocate Ke Liye Qualification

1. प्रवेश परीक्षा दें.

2. CLAT, LSAT और AILET जैसी कानून प्रवेश परीक्षाएँ पास करें.

3. Graduate Law पाठ्यक्रमों में दाखिला लें.

4. अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) पास करें.

LLB Ke Baad Advocate Ka Syllabus

Constitutional Law, Criminal Law, Civil Law, Procedural Law, Evidence Law, Contract Law, Tort Law, Family Law, Environmental Law, Administrative Law.

LLB Ke Baad Advocate Ka Exam Kaise Hota Hai

1. College में LLB या BA LLB की डिग्री लें.

2. अधिकारिक वकीली परीक्षा (Bar Council Exam) पास करें.

3. वकालत के तहत प्रशिक्षण लें.

4. अधिकारिक वकील के रूप में पंजीकरण कराएं.

LLB Ke Baad Advocate Ka Kam Kya Hota Hai

एक Advocate अपने Client को कायदे कानून के अनुसार मार्ग दिखाते है, कानूनी पेपर तैयार करने से लेकर कोर्ट में अपने Client के लिए बहस भी करते है.

Advocate को भारत के संविधान के अनुसार चलना होता है और संविधान में बताए गए नियमों के अनुसार अपने Client को न्याय दिलाना होता है.

इसमें आप Civil Law, Criminal Law, Income Tax Law, Family Law, Constitutional Law, Common Law, Administrative Law इत्यादि में से एक चुनकर Specialization कर सकते हैं.

Advocate Ke Liye Skills

1. एक सक्षम Advocate बनने के लिए, उसे कड़ी मेहनत और Dedication की आवश्यकता होती है.

2. एक Advocate का काम देश के कानूनी ढांचे और लोगों का Justice दिलाने का काम होता है.

3. कैंडिडेट को अनुशासन, जिम्मेदारी की भावना और आत्मविश्वास के अलावा प्रशिक्षण और अपने हित के क्षेत्र के बारे में ज्ञान होना चाहिए.

4. नौकरी के लिए कड़ी मेहनत, Stamina, Alertness of Mind, Human Behavior और Psychology का ज्ञान और समाज के प्रति सभी ईमानदार लोगों की आवश्यकता होती है.

LLB Ke Baad Advocate Ki Age Limit

LLB के बाद Advocate कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है

LLB Ke Baad Advocate Ki Salary

प्रवेश स्तर के पद प्रति वर्ष ₹3,63,750 से शुरूआत होती है, जबकि अधिकांश अनुभवी कर्मचारी प्रति वर्ष ₹19,00,000 तक कमाते हैं.

आशा करते हैं आपको LLB Ke Baad Advocate Kaise Bane और LLB Ke Baad Advocate Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.

Tags:
Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है और मैं eJobSeva.com का Content Writer हूँ. मुझे हिंदी Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक महत्वपूर्ण शैक्षिक सामग्री जैसे की सभी सरकारी Jobs की जानकारी बांटना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे द्वारा लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest सरकारी Jobs से जुड़ी नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *