B Pharma Ke Baad Doctor Kaise Bane बी फार्मा के बाद Exams, योग्यता
इस Post में मैंने B Pharma के बाद Doctor की Job से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने B Pharma के ऊपर भरपूर Research किया और जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि B Pharma का सिलेबस, B Pharma का Exam Pattern, B Pharma की सैलरी, B Pharma के बाद Courses इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग B Pharma के बारे में जान पाएं.
B Pharma Ke Baad Doctor Kaise Bane
B Pharma के बाद आपको MBBS कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए आवश्यक Prerequisites पूरी करनी होगी. इसमें Biology, Chemistry और Physics के Courses करना जरूरी है. अधिकांश मेडिकल स्कूलें छात्रों से एक प्रवेश परीक्षा देने का आदान-प्रदान करती हैं, जैसे कि भारत में National Eligibility Entrance Test (NEET).
आपको इस परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी और संबंधित विषयों को पढ़ना होगा. जब आपको MBBS कार्यक्रम में स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी, तो आप आवश्यक Coursework और Clinical Rotation पूरा करना होगा. इसमें सामान्यत: साढ़े पांच वर्षों का समय लगता है.
MBBS कार्यक्रम पूरा करने के बाद, आपको एक मेडिकल लाइसेंस प्राप्त करना होगा ताकि आप डॉक्टर के पद पर काम कर सकें. इसमें Licensing परीक्षा पास करना और निर्देशित Practice की अवधि को पूरा करना जरूरी है.
B Pharma Ke Baad Doctor Ke Liye Qualification
Doctor बनने के लिए आपको MBBS की Degree एवं Licence प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके अलावा आप BDS, BAMS, BHMS, BUMS करके भी Doctor बन सकते हैं. ध्यान रखें B Pharma के बाद आप Direct Doctor नहीं बन सकते हैं.
B Pharma Ke Bad Courses
Master Course
Course Name | Duration | Annual Average Course Fee |
---|---|---|
Master of Pharmacy (M.Pharma) | 2 साल | INR 50 हजार-5 लाख तक |
MBA in Pharmaceutical Management | 2 साल | INR 1-10 लाख तक |
Pharm.D | 3 साल | INR 6-20 लाख तक |
M.Sc in Pharmaceutical Chemistry | 2 साल | INR 20 हजार-20 लाख तक |
Diploma Course
Course Name | Duration | Annual Course Fee |
Postgraduate Certificate in Pharmacy Practice and Management | 1 साल | INR 12-15 हजार तक |
Diploma in Clinical Research | 1 साल | INR 50 हजार-1 लाख तक |
Diploma in Drugstore Management | 1 साल | INR 45 हजार-1 लाख तक |
Post Graduation Diploma in Clinical Trial Management | 10-महीने | INR 50 हजार-1 लाख तक |
B Pharma Ke Baad Doctor Ka Exam Kaise Hota Hai
B Pharma के बाद Doctor के लिए आपको MBBS की Degree ही प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके लिए आपको NEET की परीक्षा Qualify करनी होती है. यह परीक्षा दो तरीकों के से होता है: CBT एवं Pen Paper Test. आप एक बार में दोनों में से किसी एक ही तरीके से Apply कर सकते हैं.
B Pharma Ke Baad Doctor Ke Liye Documents
1. Passport Size Photo
2. Photocopy All Official Academic Transcripts and Grade Cards Essay (if required)
3. Portfolio (if required)
4. CV/ Resume
5. English Language
6. Proficiency Test Scores
7. Letter of Recommendation or LOR Statement of Purpose Bank Details
- AIIMS Me Job Kaise Paye एआईआईएमएस में Apply कैसे करें, योग्यता
- Psychiatrist Kaise Bane साइकेट्रिस्ट बनने के लिए योग्यता, Salary
- Neurosurgeon Kaise Bane न्यूरोसर्जन के लिए योग्यता, Salary
B Pharma Ke Baad Doctor Ki Salary
B Pharma के बाद Doctor की सैलरी ₹1,02,800 से ₹15,02,000 सालाना तक होती है.
B Pharma Full Form In Hindi
बी फार्मा का फुल फॉर्म हिंदी में है बैचलर ऑफ फार्मेसी।
बी फार्मा कितने साल का कोर्स है
बी फार्मा (Bachelor of Pharmacy) एक 4 साल का कोर्स है।
आशा करते हैं आपको B Pharma Ke Baad Doctor Kaise Bane और B Pharma Ke Baad Doctor Ke Liye Qualification Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)