Govt Vakil Kaise Bane Govt Lawyer के लिए योग्यता, Syllabus
इस Post में मैंने Govt Vakil से जुड़े कई और भी सवालों के Answer विस्तार में दिया है. इन सवालों को लिखने से पहले मैंने Govt Vakil के ऊपर भरपूर जानकारी इकठ्ठा करके यह Article तैयार किया है.
इसको पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़े जवाब जैसे कि Govt Vakil का सिलेबस, Govt Vakil की सैलरी, Govt Vakil के लिए योग्यता इत्यादि की जानकारी विस्तार में बताई है. इस पोस्ट को मैंने इसलिए ही लिखा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग Govt Vakil के बारे में जान पाएं.
Sarkari Vakil Kaise Bante Hain
सरकारी वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी राज्य के विश्वविद्यालय से Jurisprudence (LLB) की डिग्री प्राप्त करनी होगी. LLB की पढ़ाई पूरी करने के बाद, आपको अपने राज्य के Bar Council में पंजीकरण करना होगा.
आपको स्थानीय अदालतों में प्रशिक्षण हासिल करना जरूरी है. इससे आपको क़ानूनी अनुभव और विचारशीलता मिलेगी. जब Candidate की मात्रा ज़्यादा होती है तो सरकारी वकील बनने के लिए Postgraduate डिग्री (LLM) करना जरूरी हो जाता है.
आप जितने अच्छे Grade प्राप्त करते हैं, आपके Selection के Chances उतने ज़्यादा होते हैं. सरकारी वकील बनने के लिए आप राज्य लोक सेवा Civil Services की परीक्षा को Pass कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
कुछ सरकारी वकील अपना Career उच्चतम न्यायालय या सुप्रीम कोर्ट में शुरू करते हैं. इससे आपको बहुत अधिक अनुभव और प्रतिष्ठा मिलती है. सरकारी वकील की नौकरी के लिए आपको राज्य सरकार की नौकरियों के लिए आवेदन करना होता है.
किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने से आपके करियर को बढ़ावा मिलता है.
Govt Vakil Ke Liye Yogyata
Law में Graduate की degree होनी चाहिए. Bar Council की परीक्षा पास करना जरूरी है. अधिकारिक वकील के पद पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. कम से कम 7 साल का अनुभव होना जरूरी है. आपकी उम्र 35 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. इन सब के साथ साथ आपका अच्छा राजनीतिक संपर्क भी होना चाहिए.
Govt Vakil Banne Ke Liye Kya Kare
Law में Graduate होना ज़रूरी है. APO परीक्षा पास करनी होगी. इसमें अनुभव के आधार पर भी नियुक्ति की जाती है. राज्य सरकार हर साल अनुभवी वकीलों की नियुक्ति के लिए APO परीक्षा आयोजित करती है.
इसे पास करके आप सरकारी वकील बन सकते हैं.
Govt Vakil Ka Syllabus
1. | मान्यता प्राप्त School से 12th Grade. |
2. | CLAT Exam पास करें. |
3. | LLB Course में Admission लें. |
4. | Law की Degree Complete करें. |
5. | इसके बाद Bar Council की तैयारी करें और वह Course पूरा करें. |
6. | Law में Specialization हासिल करें. |
Govt Vakil Ke Liye Exams
- #1. APO (Assistant Prosecution Officer)
- #2. CLAT (Common Law Admission Test)
- #3. AILET (All India Law Entrance Test)
- 12 Ke Baad Lawyer Kaise Bane 12वीं के बाद वकील की योग्यता, सैलरी
- 12th Ke Baad Advocate Kaise Bane 12वीं के बाद वकील की योग्यता
- Barrister Kaise Bane बैरिस्टर के लिए योग्यता, Exams, Salary
Govt Vakil Salary
सरकार के वकील की Salary ₹3 लाख तक होती है.
सरकारी वकील बनने के लिए योग्यता
सरकारी वकील बनने के लिए LLB degree, 3-5 साल का experience, राज्य Bar Council में registration, और Public Prosecutor की परीक्षा पास करना जरूरी है।
आशा करते हैं आपको Govt Vakil Kaise Bane और Govt Vakil Ke Liye Yogyata Article पसंद आया होगा. अगर आपके पास इससे जुड़े और भी सवाल हैं तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)